डूंगरपुर. यहां एक खेत पर सिंचाई करने गए किसान की दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल एक किसान यहां अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी चलाने के लिए गया था. लेकिन अचानक बुजुर्ग किसान का पैर फिसल गया जिससे किसान कुंए में जा गिरा.कुंएमें गिरने से किसान को सिर में गहरी चोट लग गई जिसके कारण किसान पानी में डूब गया और पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई. ये घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के भोजातो का ओड़ा फला कालुगामड़ा गांव में हुई. दरअसल लालू ननोमा 70 साल का किसान था जो की अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था.
कुएं पर लगा वाटर पंप चालू करते समय बुजुर्ग किसान का पैर फिसल गया और कुएं में सीढ़ियों से सिर टकराने की वजह से किसान की सिर में चोंटे आई और कुएं में गिर गया. जिसके कारण किसान डूबने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना होते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आये और बुजुर्ग को बाहर निकाला.जिसके बाद लोगों ने उसे डूंगरपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. इसी के साथ परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव परिजनों को सौंप दिया.