डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाडा गांव में एक किसान की खेतों में पानी सिंचाई के लिए मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार बलवाड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय शंकर बरंडा अपने खेतो पर गेहूं की फसल को पानी पिलाने के लिए गया था. इस दौरान बिजली की मोटर चालू करते हुए किसान शंकर को करंट का जोर का झटका लग गया और वह मौके पर बेसुध हो गया. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में डूंगरपुर जिला अस्पताल के ले गए. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री
घटना के बाद परिजनों ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया और मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मोर्चरी पहुंची और परिजनों से मामले की रिपोर्ट लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.