डूंगरपुर. जिले में आबकारी विभाग को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. आबकारी विभाग ने नेशनल हाइवे-8 पर एक कंटेनर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस अवैध शराब की तस्करी करके गुजरात ले जाया जा रहा था.
आबकारी विभाग के निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए अवैध शराब को गुजरात ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद आबकारी विभाग ने एनएच-8 पर वडापाल गांव के पास नाकेबंदी कर दी. इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ नजर आया, जिसे रोकने का इशारा किया. इसके बाद चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे सका. इस पर आबकारी विभाग ने बंद कंटेनर को खोलकर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.
पढ़ें- भीलवाड़ा में 1 किलो 243 ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जिस पर चालक कोई जवाब नहीं दे सका. इस पर आबकारी विभाग ने राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा निर्मित शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं कंटेनर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. आबकारी विभाग को कंटेनर से 960 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी निरीक्षक ने गिरफ्तार कंटेनर चालक मुरैना निवासी कुलदीप सिंह और खलासी भिवाड़ी निवासी संजय कौशिक से पूछताछ की तो उन्होंने यह शराब तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया. फिलहाल आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.