डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने प्रदेश में 24 मई तक लॉक डाउन लगाया है लेकिन शादी समारोह पर 31 मई तक पाबंदी है. बावजूद इसके जिले में मंडेरी टाण्डा गांव के रोजगार सहायक ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. रोजगार सहायक ने अपनी दो बेटियों की शादी के लिए बड़ा पांडाल लगवाया तो वहीं 200 लोगो के लिए खाना भी बनवाया. इसकी भनक लगते ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया ओर फटकार लगाते हुए पाबंद किया.
जिले में मंडेरी टांडा गांव में रोजगार सहायक पर्वतसिंह बंजारा की दो बच्चियों की शादी गुरुवार को रात के समय होने की सूचना प्रशासन को मिली. इस पर धंबोला सीआई दलपतसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया. वहीं देर शाम को एसडीएम अनिल जैन, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल चौहान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के शादी समारोह में पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भागते नजर आए. शादी समारोह में कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. रोजगार सहायक पर्वतसिंह ने अपनी दोनों बेटियों की शादी के लिए बड़ा पंडाल लगवाया था तो वही करीब 200 लोगो के लिए खाना की व्यवस्था भी की थी. शादी के लिए वर पक्ष के लोग भी गुजरात के भीलूड़ा से कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके थे.
पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे
एसडीएम अनिल जैन ने दोनों दुल्हन के पिता पर्वतसिंह बंजारा को कड़ी फटकार लगाते हुए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अंतर्गत जारी लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया. वहीं जुर्माना नही भरने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साथ ही शादी में कोविड गाइड लाइन की सख्त पालना करने के लिए पाबंद किया. इस मौके पर विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल बंजारा भी मौजूद रहे.