ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जमीन विवाद में बुजुर्ग की लाठी और पत्थरों से पीटकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर में एक बुजुर्ग की उसके चचेरे भाई और उसके बेटे ने जमीन विवाद के चलते लाठी डंडो से पीटकर-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही पिता पुत्र फरार हो गए. जिसकी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.

जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, Elder killed in land dispute
जमीन विवाद में बुजुर्ग की लाठी और पत्थरों से पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:38 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बोडामली गांव में जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग की उसके चचेरे भाई ने लाठियों और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी और उसका पुत्र मौके से फरार हो गया. जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

जमीन विवाद में बुजुर्ग की लाठी और पत्थरों से पीटकर हत्या

सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया की मृतक पन्नालाल और उसके चचेरे भाई शंकर के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर मंगलवार रात करीब एक बजे शंकर और उसके बेटे ताजू ने अपने ही चचेरे भाई पन्नालाल की लाठियों और पत्थर से जमकर मारपीट की. जिससे पन्नलाल लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. घटना के बाद आरोपी शंकर और उसका बेटा ताजू मौके से फरार हो गए. मारपीट के कारण पन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः दौसा में 6 पोतियों ने मिलकर दादा की अर्थी को दिया कंधा, बड़ी पोती ने मुखाग्नि देकर कराया मुंडन

घटना का पता बुधवार सुबह के समय लगा. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना का मौका मुआयना करने में बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जहां पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना में आरोपी पिता शंकर और उसके बेटे ताजू की पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बोडामली गांव में जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग की उसके चचेरे भाई ने लाठियों और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी और उसका पुत्र मौके से फरार हो गया. जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

जमीन विवाद में बुजुर्ग की लाठी और पत्थरों से पीटकर हत्या

सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया की मृतक पन्नालाल और उसके चचेरे भाई शंकर के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर मंगलवार रात करीब एक बजे शंकर और उसके बेटे ताजू ने अपने ही चचेरे भाई पन्नालाल की लाठियों और पत्थर से जमकर मारपीट की. जिससे पन्नलाल लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. घटना के बाद आरोपी शंकर और उसका बेटा ताजू मौके से फरार हो गए. मारपीट के कारण पन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः दौसा में 6 पोतियों ने मिलकर दादा की अर्थी को दिया कंधा, बड़ी पोती ने मुखाग्नि देकर कराया मुंडन

घटना का पता बुधवार सुबह के समय लगा. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना का मौका मुआयना करने में बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जहां पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना में आरोपी पिता शंकर और उसके बेटे ताजू की पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.