डूंगरपुर. धंबोला थाना क्षेत्र के भादर गांव में एक बुजुर्ग ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बुजुर्ग के आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार भादर निवासी 65 वर्षीय भरत ताबियाड मंगलवार को अपने घर पर अकेला था. भरत की पत्नी खेत पर गेंहू की फसल काटने गई थी. उसी दौरान घर पर अकेले भरत ने अपने ही घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का पोता जब घर आया तो दादा को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर वह चिल्लाया और मामले की जानकारी खेत पर जाकर दादी को दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ें: ससुराल वालों को डराने के लिए आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो बनाकर महिला ने कर दिया वायरल
घटना की सूचना धंबोला थाना पुलिस को दी गई, जिस पर थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और मौका पंचनामा तैयार करने के बाद शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इधर, बुजुर्ग के आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.