डूंगरपुर. जिले के मांडव ग्राम पंचायत के देवली गांव के एक एनिकट में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे देवली गांव निवासी ही थे. पुलिस के अनुसार अभिषेक परमार उम्र 10 साल और कपिल परमार उम्र 14 साल थी. दोनों गांव के ही एनिकट में नहाने के लिए गए थे. नहाते समय पानी की गहराई में चले जाने से दोनों डूब गए.
जिसके बाद गांव के ही कुछ तैराक युवकों ने दोनों बच्चों को एनिकट से बाहर निकाला और उन्हें दामड़ी अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सुचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में भवनों की ऊंचाई के अनुसार लगेगा फायर शुल्क, 17 शहरों के लिए बनाए गए नए नियम
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि मृत दोनों मासूम बच्चे रिश्ते में चाचा-भतीजे थे. अभिषेक परिवार में इकलौता बेटा था और पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था. वहीं कपिल 9वी कक्षा का छात्र था.