डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में सोमकमला आंबा बांध से 13 मार्च को बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन के मामले का भांडाफोड़ हुआ था. जिसके बाद अब एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले गणेशपुर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी को आरोप पत्र भी दिया गया है.
पढ़ें- स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के सोमकमला आंबा बांध के दोवड़ा थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बजरी का खनन कार्य चल रहा था, जिसे रोकने और इसकी सूचना देने की जिम्मेदारी गणेशपुर चौकी प्रभारी की थी. लेकिन उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरती और अधिकारियों को भी नहीं बताया, इस पर चौकी प्रभारी महेंद्रसिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं चौकी प्रभारी को जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए गए है.
क्या था मामला?
जिले के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र से अवैध बजरी खनन पर 13 मार्च को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. दोवड़ा और आसपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों से बजरी खनन करते अवैध नावे मय मशीन के साथ जब्त की गई थी. वही मौके से बांध से खनन कर निकाली गई 4800 टन बजरी भी बरामद की गई थी. इसी मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है.