डूंगरपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप से देश और दुनिया के साथ ही डूंगरपुर जिला भी जूझ रहा है. आदिवासी अंचल वागड़ में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर संभाग में अब तक कोरोना के 35 केस सामने आ चुके हैं. तो इसमें से सबसे ज्यादा आदिवासी बहुल्य बांसवाडा जिले के कुशलगढ़ में 24 मामले सामने आएं हैं.
वहीं डूंगरपुर जिले में भी 5 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश में पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन है, तो वहीं सरकार और प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग और अन्य सरकारी महकमा भी जुटे हुआ हैं.
सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर जिले में विदेश से आने वाले 689 को होम आइसोलेशन में रखा गया था. जिसमें से 660 व्यक्तियों के 14 दिन पूरे हो चूके हैं और वर्तमान में वह स्वस्थ हैं. लेकिन आने वाले 14 दिन तक टीम की ओर से इनकी निगरानी की जाएगी. जिले में 35 हजार 234 लोग अन्य राज्यों और जिलों से वापस लौटकर आए हैं. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनमें से 25 हजार 732 लोगों की स्वास्थ्य कार्मिकों की ओर से जांच की गई है और कई लोगों के 14 दिन पूरे हो गए हैं. इसके बाद भी इन सभी पर स्वास्थ्य कार्मिकों की ओर से नियमित निगरानी रखी गई है.
पढ़ें: SPECIAL: Corona महामारी पर बोले दादाजी, नहीं देखा किसी भी बीमारी का ऐसा प्रकोप
सीएमएचओ ने बताया कि क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर 142 लोगों को निगरानी में रखा गया था. जिसमें से 93 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे स्वस्थ हैं. 49 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है.
जिले में 759 टीमें घर-घर सर्वे में जुटी
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में घर-घर सर्व के लिए 759 टीमें जुटी हुई हैं. जिसमें अब तक 3 लाख 77 हजार 182 घरों का सर्व किया गया हैं. जिसमें 14 लाख 81 हजार 584 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. अब तक जिले में घर-घर सर्व के दौरान सर्दी, खांसी और जुकाम के 16 हजार 651 रोगी रहे. जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी गई. साथ ही स्वास्थ्य ठीक ना रहने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करने कि हिदायद दी गई.
जिले की स्थिति
सीएमएचओ डॉ. परमार ने बताया कि जिले में अब तक हाई रिस्क पेशेन्ट 1273 रहे. इन सभी का चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से लगातार विजिट कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जिले में अब तक 274 संदिग्ध लोगों के नमूने संग्रह कर, जांच पर भेजे गए थे. उनमें से 263 की रिपोर्ट नेगेटिव और 5 पॉजिटिव रहे. वहीं शुक्रवार को 6 नए सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है .
पढ़ें: राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489
कंटेनमेंट एरिया सीमलवाड़ा और आसपुर
आसपुर क्षेत्र में पांच किमी क्षेत्र के दायरे में 12 दलों के 24 कार्मिक की ओर से सर्वे करवाया जा रहा है. जिसमें अब तक 1249 घरों में 6078 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं 738 घरों में 3133 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसी तरह सीमलवाड़ा क्षेत्र में पांच किमी क्षेत्र के दायरे में 25 दलों के 84 कार्मिक की ओर से सर्व करवाया जा रहा है. जिसमें अब तक 5 हजार 788 घरों में 17 हजार 957 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं 949 घरों में 6907 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
लॉकडाउन का पालन करें
सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों में आमजन से सकारात्मक सोच के साथ लॉकडाउन का पालन करने और विभाग की एडवाइजरी पर ध्यान देने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि जनसमुदाय को कोरोना संक्रमण खतरे से बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर सर्वे और स्क्रीनिंग कर रहे हैं.