डूंगरपुर. राज्य सरकार की ओर से वित्तीय अधिकार छीनने के विरोध में जिलेभर के सरपंच आंदोलन पर उतर आए है. सरपंचों ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भवनों पर तालेबंदी करते हुए विरोध जताया और प्रदर्शन किया. सरपंचों ने राज्य सरकार से आदेशों को वापस लेने की मांग रखी है.
ग्राम पंचायतों में सरपंचों के वित्तीय अधिकार छीनने के विरोध में प्रदेशभर के सरपंच लामबद्ध हो गए है. सरपंचों ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर 21 जनवरी को पंचायत भवनों पर तालेबंदी की चेतावनी दी थी. इसी के तहत गुरुवार को सरपंचों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत भवनों पर ताला जड़ दिया. इसके बाद सरपंच सहित वार्ड पंचों ने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के बीच चुनावी पारा गर्म, बीजेपी ने नियुक्त किया चुनाव संयोजक
सरपंचों का कहना है कि गांव के विकास की एक कड़ी ग्राम पंचायत का सरपंच है, लेकिन सरकार सरपंचों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें निष्प्रभावी कर रही है. जिससे गावों का विकास कार्य प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद सरपंचों के पास कोई अधिकार नहीं रहेगा, जिससे गांवों में आमजन को परेशानी झेलनी पड़ेगी. पंचायत के छोटे-मोटे काम के लिए भी परेशानी होगी. सरपंचों ने राज्य सरकार से ऐसे आदेशो को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग रखी है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है.