ETV Bharat / state

SPECIAL: Corona ने लगाया डूंगरपुर रोडवेज पर Break, अब तक 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान - रोडवेज मुख्य प्रबंधक तस्दुक हुसैन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर इस प्रकार हुआ कि परिवहन विभाग भी इसकी चपेट से बच न सका. इसके चलते डूंगरपुर रोडवेज को 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. अनलॉक के शुरू होने के बावजूद भी रोडवेज को हो रहे नुकसान में कमी देखने को नहीं. बल्कि यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आइए देखें एक स्पेशल रिपोर्ट...

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
डूंगरपुर रोडवेज पर लगा कोरोना का ब्रेक
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:25 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने देश में लगभग हर हिस्से में ब्रेक लगा दिया है. इसकी चपेट परिवहन विभाग भी आ चुका है. प्रदेश में हर साल लाखों की कमाई देने वाली डूंगरपुर रोडवेज इस बार कोरोना काल के चलते घाटे से गुजर रही है. इसके चलते डूंगरपुर रोडवेज को करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस बीच सरकार की ओर से लागू किए गए अनलॉक में भी यात्री गायब ही नजर आ रहे है. सड़कों पर बसें तो दौड़ रही है. लेकिन यात्री भार नहीं के बराबर है. जिससे डूंगरपुर रोडवेज का घाटा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

डूंगरपुर रोडवेज पर लगा कोरोना का ब्रेक

इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने डूंगरपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक तस्दुक हुसैन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डूंगरपुर रोडवेज हर साल यात्री भार और कमाई के मामले में प्रदेश में अव्वल रहती है. लेकिन इस बार कोरोना का ऐसा असर हुआ कि रोडवेज के चक्कों पर ही ब्रेक लग गया. मार्च से लेकर मई महीने तक रोडवेज बिल्कुल थमी रही. जबकि अनलॉक के बाद रोडवेज कुछ रूट पर शुरू हुई, लेकिन यात्रीभार 50 फीसदी से भी कम देखने को मिला. ऐसे में डूंगरपुर रोडवेज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- Special : कोरोना के कारण बढ़ रहे हैं मानसिक अवसाद के मरीज...

मुख्य प्रबंधक ने बताया कि बीते 21 मार्च तक ही रोडवेज बसें चली, जिससे लगभग 42 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था. लेकिन अप्रैल से लेकर जून तक रोडवेज को करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. इस तरह जुलाई महीने में भी यात्रीभार नहीं मिलने से रोडवेज को नुकसान ही होगा. जानकारी के अनुसार डूंगरपुर रोडवेज के पास कुल 68 बसें है, जिसमें से 63 सरकारी और 5 अनुबंध आधारित है.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
यात्री भार में आई कमी

अगर डूंगरपुर रोडवेज के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले साल मार्च से लेकर मई तक 19 लाख 9 हजार 341 रुपए का लाभ हुआ था. हालांकि, जून महीने में रोडवेज को कुछ घाटा भी झेलना पड़ा था. हर साल कमाई करने वाली डूंगरपुर रोडवेज को इस बार काफी बड़ा घाटा हुआ हुआ है, जिससे उबर पाना रोडवेज के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

मार्च में 42 लाख का नफा तो अप्रैल से लेकर जून तक 1.43 करोड़ का नुकसान

बीते 22 मार्च को सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया था. जिससे 21 मार्च रोडवेज को 42 लाख 8 हजार 759 का नफा हुआ. जबकि अप्रैल और मई महीने में पूर्ण लॉकडाउन के कारण परिवहन पूरी तरह बंद रही. जिस कारण अप्रैल में 56 लाख 4 हजार 971 रुपए, मई में 25 लाख 65 हजार 672 रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. इसके अलावा जून में अनलॉक के चलते रोडवेज शुरू कर दिया गया. लेकिन यात्रीभार नहीं मिलने से इस महीने में भी 64 लाख 80 हजार 762 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
डूंगरपुर रोडवेज बस स्टैंड

आइएं डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर

मार्च-2020अप्रैल-2020मई-2020जून-2020
कितने चली बसें5,33,278 किमी51,137 किमी76,581 किमी69,047 किमी
आय1,95,58,610 रुपए32,60,869 रुपए68,20,265 रुपए35,06781 रुपए
खर्च1,91,29,852 रुपए88,65,840 रुपए93,85,937 रुपए99,87,543 रुपए
नुकसान42,08,759 रुपए56,04,971 रुपये25,65,672 रुपए64,80,762 रुपए

कोरोना में 516 बसें लगी जिसका 1.47 करोड़ का भुगतान बकाया

कोरोना काल में रोडवेज का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पहुंचने लगे. इन प्रवासियों को उनके घरों तक पंहुचाने के लिए प्रशासन की ओर से रोडवेज की कई बसों को लगाया गया.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
डूंगरपुर रोडवेज का शेड्यूल

पढ़ें- डूंगरपुर: सरकारी अस्पताल का कर्मचारी कमरे में मिला मृत, कोरोना रिपोर्ट आने पर होगा पोस्टमार्टम

इस दौरान रतनपुर बॉर्डर से प्रवासियों को उनके जिले या घरों तक पहुंचाने के अलावा 516 रोडवेज की बसें लगाई गई. इन बसों में 21 लाख 6 हजार 286 किमी का सफर तय किया. जिससे रोडवेज को 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार 906 रुपए की आय हुई. हालांकि, रोडवेज की ओर से इसके बिल प्रशासन को दिए गए है. लेकिन इसका भुगतान अभी तक बाकी है. इसमें से 410 ट्रिप डूंगरपुर रोडवेज की बसों ने किए तो वहीं, 185 ट्रिप अन्य जिलों से आई बसों के द्वारा किए गए.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
बस स्टैंड पर भी कम ही दिखते हैं यात्री

50 फीसदी से भी कम यात्रीभार

डूंगरपुर रोडवेज की बात करें तो अनलॉक के बाद सरकार की ओर से रोडवेज का संचालन करने के आदेश आने पर 11 शेड्यूल शुरू की गई, जो अब बढ़कर 26 हो चुके है. इसमें जयपुर, अहमदाबाद, वडोदरा और जोधपुर की लंबी रूट की बसें भी शामिल है. इसके अलावा लोकल रूट पर भी बसों का संचालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर, रतलाम और बाड़मेर के लिए भी बसें चलाने की योजना है. लॉकडाउन से पहले रोडवेज में 85 से 90 प्रतिशत यात्रीभार होता था. लेकिन अब यह यात्रीभार 50 प्रतिशत तक सीमित रह गया है. जिससे रोडवेज को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने देश में लगभग हर हिस्से में ब्रेक लगा दिया है. इसकी चपेट परिवहन विभाग भी आ चुका है. प्रदेश में हर साल लाखों की कमाई देने वाली डूंगरपुर रोडवेज इस बार कोरोना काल के चलते घाटे से गुजर रही है. इसके चलते डूंगरपुर रोडवेज को करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस बीच सरकार की ओर से लागू किए गए अनलॉक में भी यात्री गायब ही नजर आ रहे है. सड़कों पर बसें तो दौड़ रही है. लेकिन यात्री भार नहीं के बराबर है. जिससे डूंगरपुर रोडवेज का घाटा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

डूंगरपुर रोडवेज पर लगा कोरोना का ब्रेक

इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने डूंगरपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक तस्दुक हुसैन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डूंगरपुर रोडवेज हर साल यात्री भार और कमाई के मामले में प्रदेश में अव्वल रहती है. लेकिन इस बार कोरोना का ऐसा असर हुआ कि रोडवेज के चक्कों पर ही ब्रेक लग गया. मार्च से लेकर मई महीने तक रोडवेज बिल्कुल थमी रही. जबकि अनलॉक के बाद रोडवेज कुछ रूट पर शुरू हुई, लेकिन यात्रीभार 50 फीसदी से भी कम देखने को मिला. ऐसे में डूंगरपुर रोडवेज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- Special : कोरोना के कारण बढ़ रहे हैं मानसिक अवसाद के मरीज...

मुख्य प्रबंधक ने बताया कि बीते 21 मार्च तक ही रोडवेज बसें चली, जिससे लगभग 42 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था. लेकिन अप्रैल से लेकर जून तक रोडवेज को करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. इस तरह जुलाई महीने में भी यात्रीभार नहीं मिलने से रोडवेज को नुकसान ही होगा. जानकारी के अनुसार डूंगरपुर रोडवेज के पास कुल 68 बसें है, जिसमें से 63 सरकारी और 5 अनुबंध आधारित है.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
यात्री भार में आई कमी

अगर डूंगरपुर रोडवेज के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले साल मार्च से लेकर मई तक 19 लाख 9 हजार 341 रुपए का लाभ हुआ था. हालांकि, जून महीने में रोडवेज को कुछ घाटा भी झेलना पड़ा था. हर साल कमाई करने वाली डूंगरपुर रोडवेज को इस बार काफी बड़ा घाटा हुआ हुआ है, जिससे उबर पाना रोडवेज के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

मार्च में 42 लाख का नफा तो अप्रैल से लेकर जून तक 1.43 करोड़ का नुकसान

बीते 22 मार्च को सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया था. जिससे 21 मार्च रोडवेज को 42 लाख 8 हजार 759 का नफा हुआ. जबकि अप्रैल और मई महीने में पूर्ण लॉकडाउन के कारण परिवहन पूरी तरह बंद रही. जिस कारण अप्रैल में 56 लाख 4 हजार 971 रुपए, मई में 25 लाख 65 हजार 672 रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. इसके अलावा जून में अनलॉक के चलते रोडवेज शुरू कर दिया गया. लेकिन यात्रीभार नहीं मिलने से इस महीने में भी 64 लाख 80 हजार 762 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
डूंगरपुर रोडवेज बस स्टैंड

आइएं डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर

मार्च-2020अप्रैल-2020मई-2020जून-2020
कितने चली बसें5,33,278 किमी51,137 किमी76,581 किमी69,047 किमी
आय1,95,58,610 रुपए32,60,869 रुपए68,20,265 रुपए35,06781 रुपए
खर्च1,91,29,852 रुपए88,65,840 रुपए93,85,937 रुपए99,87,543 रुपए
नुकसान42,08,759 रुपए56,04,971 रुपये25,65,672 रुपए64,80,762 रुपए

कोरोना में 516 बसें लगी जिसका 1.47 करोड़ का भुगतान बकाया

कोरोना काल में रोडवेज का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पहुंचने लगे. इन प्रवासियों को उनके घरों तक पंहुचाने के लिए प्रशासन की ओर से रोडवेज की कई बसों को लगाया गया.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
डूंगरपुर रोडवेज का शेड्यूल

पढ़ें- डूंगरपुर: सरकारी अस्पताल का कर्मचारी कमरे में मिला मृत, कोरोना रिपोर्ट आने पर होगा पोस्टमार्टम

इस दौरान रतनपुर बॉर्डर से प्रवासियों को उनके जिले या घरों तक पहुंचाने के अलावा 516 रोडवेज की बसें लगाई गई. इन बसों में 21 लाख 6 हजार 286 किमी का सफर तय किया. जिससे रोडवेज को 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार 906 रुपए की आय हुई. हालांकि, रोडवेज की ओर से इसके बिल प्रशासन को दिए गए है. लेकिन इसका भुगतान अभी तक बाकी है. इसमें से 410 ट्रिप डूंगरपुर रोडवेज की बसों ने किए तो वहीं, 185 ट्रिप अन्य जिलों से आई बसों के द्वारा किए गए.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
बस स्टैंड पर भी कम ही दिखते हैं यात्री

50 फीसदी से भी कम यात्रीभार

डूंगरपुर रोडवेज की बात करें तो अनलॉक के बाद सरकार की ओर से रोडवेज का संचालन करने के आदेश आने पर 11 शेड्यूल शुरू की गई, जो अब बढ़कर 26 हो चुके है. इसमें जयपुर, अहमदाबाद, वडोदरा और जोधपुर की लंबी रूट की बसें भी शामिल है. इसके अलावा लोकल रूट पर भी बसों का संचालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर, रतलाम और बाड़मेर के लिए भी बसें चलाने की योजना है. लॉकडाउन से पहले रोडवेज में 85 से 90 प्रतिशत यात्रीभार होता था. लेकिन अब यह यात्रीभार 50 प्रतिशत तक सीमित रह गया है. जिससे रोडवेज को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.