ETV Bharat / state

Dungarpur, rajasthan Assembly Election Result 2023: डूंगरपुर में कांग्रेस व भाजपा को मिली एक-एक सीट, बीएपी का 2 सीटों पर कब्जा - Rajasthan Assembly Election Result Updates

डूंगरपुर की चारों विधानसभा सीटों का परिणाम आ गया है. बीएपी ने 2 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है.

BAP party candidates won Dungarpur seats
डूंगरपुर में दो सीटों पर जीती बीएपी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 6:53 PM IST

डूंगरपुर की चारों विधानसभा सीटों का परिणाम जारी

डूंगरपुर. जिले की 4 विधानसभा सीटों पर 2018 के विधानसभा चुनाव जैसा ही परिणाम रहा. बीटीपी से अलग होकर नई बनी पार्टी बीएपी ने 2 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली है, लेकिन इस बार भाजपा ने आसपुर की बजाए सागवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की है. आसपुर में बीएपी ने कब्जा जमाया है. इधर, जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है.

डूंगरपुर जिले की चोरासी विधानसभा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत ने रिकॉर्ड 69 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. रोत को 1 लाख 11 हजार 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा के सुशील कटारा को 69 हजार 166 वोटों से हराया है. सुशील को 41 हजार 984 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस के ताराचंद भगोरा 28 हजार 120 वोट ही मिल पाए हैं.

डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गणेश घोघरा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. घोघरा 18 हजार 642 वोटों से जीते हैं. गणेश घोघरा को 68 हजार 458 वोट मिले हैं. उन्होंने बीएपी के कांतिलाल को हराया हैं. कांतिलाल को 59 हजार 816 वोट मिले, तीसरे स्थान पर भाजपा के बंशीलाल कटारा रहे. बंशीलाल को 45 हजार 87 वोट मिले हैं.

पढ़ें : Udaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : उदयपुर के वल्लभनगर में उदयलाल ने खिलाया कमल, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

आसपुर में जीता BAP का प्रत्याशी : आसपुर विधानसभा सीट पर बीएपी के उमेश मीणा ने 28 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. उमेश को 93 हजार 742 वोट मिले हैं. भाजपा के गोपीचंद मीणा को इस बार हार मिली है. गोपीचंद को 64 हजार 802 वोट मिले हैं. कांग्रेस के राकेश 31 हजार 630 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.

सागवाड़ा की सीट भाजपा के खात में : विधानसभा सीट पर भाजपा के शंकर डेचा ने 12 हजार 539 वोटों से जीत गए. डेचा ने बीएपी के मोहनलाल रोत को हराया. शंकर डेचा को 75,175 वोट मिले हैं. मोहनलाल को 63 हजार 176 मत मिले है, जबकि कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस के कैलाश रोत को 46 हजार 742 मत मिले हैं.

डूंगरपुर की चारों विधानसभा सीटों का परिणाम जारी

डूंगरपुर. जिले की 4 विधानसभा सीटों पर 2018 के विधानसभा चुनाव जैसा ही परिणाम रहा. बीटीपी से अलग होकर नई बनी पार्टी बीएपी ने 2 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली है, लेकिन इस बार भाजपा ने आसपुर की बजाए सागवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की है. आसपुर में बीएपी ने कब्जा जमाया है. इधर, जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है.

डूंगरपुर जिले की चोरासी विधानसभा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत ने रिकॉर्ड 69 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. रोत को 1 लाख 11 हजार 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा के सुशील कटारा को 69 हजार 166 वोटों से हराया है. सुशील को 41 हजार 984 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस के ताराचंद भगोरा 28 हजार 120 वोट ही मिल पाए हैं.

डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गणेश घोघरा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. घोघरा 18 हजार 642 वोटों से जीते हैं. गणेश घोघरा को 68 हजार 458 वोट मिले हैं. उन्होंने बीएपी के कांतिलाल को हराया हैं. कांतिलाल को 59 हजार 816 वोट मिले, तीसरे स्थान पर भाजपा के बंशीलाल कटारा रहे. बंशीलाल को 45 हजार 87 वोट मिले हैं.

पढ़ें : Udaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : उदयपुर के वल्लभनगर में उदयलाल ने खिलाया कमल, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

आसपुर में जीता BAP का प्रत्याशी : आसपुर विधानसभा सीट पर बीएपी के उमेश मीणा ने 28 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. उमेश को 93 हजार 742 वोट मिले हैं. भाजपा के गोपीचंद मीणा को इस बार हार मिली है. गोपीचंद को 64 हजार 802 वोट मिले हैं. कांग्रेस के राकेश 31 हजार 630 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.

सागवाड़ा की सीट भाजपा के खात में : विधानसभा सीट पर भाजपा के शंकर डेचा ने 12 हजार 539 वोटों से जीत गए. डेचा ने बीएपी के मोहनलाल रोत को हराया. शंकर डेचा को 75,175 वोट मिले हैं. मोहनलाल को 63 हजार 176 मत मिले है, जबकि कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस के कैलाश रोत को 46 हजार 742 मत मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.