डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर फर्जी नंबर प्लेट लगी एक लग्जरी कार को पकड़ा है, जिसमें 3 लाख रुपए की महंगी ब्रांड की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसे तस्कर गुजरात तस्करी के फिराक में थे. पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कार से अवैध शराब की गुजरात तस्करी की जा रही है. इस पर टीम ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक लग्जरी कार उदयपुर की ओर से आते हुए नजर आई, जिसे रुकवाकर तलाशी ली तो कार के डिक्की में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थी.
पढ़ें- जयपुर: पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर रुपए लूटने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. जांच में कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई. पुलिस ने कार से हरियाणा निर्मित महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख 7 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कार चालक प्रकाश गुर्जर निवासी रामपुर जिला झुंझनू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.