डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से राजस्थान और गुजरात से चुराई हुई 8 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
धंबोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थीं. इसके चलते लगातार शातिर बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी. आज शनिवार को एएसआई गोविंद सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. उस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टांडा गांव के पास एक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है. इस पर पुलिस टांडा गांव पंहुची. जहां राकेश पुत्र शंकर डामोर बिना नंबर की हीरो सीडी डीलक्स बाइक लेकर घूम रहा था.
पढ़ें: Dungar Police Action: 3 हजार लीटर बायोडीजल जब्त, दो आरोपी हिरासत में
पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर चोरी की बाइक होने के बारे में बताया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राकेश डामोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने राजस्थान के डूंगरपुर समेत गुजरात के अहमदाबाद से 8 बाइक चोरी की वारदातें करना कबूल कर लिया.
पढ़ें: पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास में चोरी...चोरों ने CCTV कैमरों के तार तोड़ खंगाल डाला पूरा घर
पुलिस ने आरोपी राकेश की निशानदेही से 7 अन्य बाइक भी जब्त की हैं. इन बाइक्स को अहमदाबाद के निकोल, सिटी एम, बजरंग आश्रम, वस्त्राल, नरोडा, पालड़ी, गांधी नगर सेक्टर साल से चोरी करना बताया है. आरोपी राकेश के खिलाफ साल 2019 में धंबोला थाना क्षेत्र में एक दुकान में ताला तोड़कर चोरी का केस दर्ज किया गया था.