आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनकोड़ा के राजकीय उतक्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया. जिसमें ग्रामीणों ने मुखर होकर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य सहित विभिन्न मूलभूत जनसमस्याएं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए. कलेक्टर ने सम्बंधित विभागिय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करने को कहा.
जानकारी के अनुसार चौपाल में प्रधान चिमनलाल मीणा जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए जनसमस्याएं बता रहे थे. इसी बीच उपखण्ड अधिकारी ने समय का ध्यान रखने की बात कही. इसपर प्रधान ने कहा कि जनता की समस्याओं के बारे में अवगत कराना जरूरी है, नहीं तो कल लोग मुझे यहां खड़ा नहीं रहने देंगे.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्त में 3 बदमाश, 10 वारदातें कबूली
वहीं गांव के प्रधान ने बताया कि नया टापरा में डेढ़ वर्ष से बिजली नहीं आ रहा है, रत्नागिरी में विगत छह माह से पोल गिर जाने से बिजली नहीं है. पंचायतो के खाते में राशि नहीं होने से कार्मिक परेशान है. पात्र लोगो को सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बैठकों में योजनाओं की जानकारी दी जाती है, लेकिन इसका लाभ आमजन से बहुत दूर है.