डूंगरपुर. जिले के पीठ अस्पताल में लंबे समय से चल रही अव्यवस्थाओं पर रविवार को लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. ग्रामीणों का कहना है की अस्पताल में डॉक्टर्स और अन्य पद खाली हैं. वहीं जो डॉक्टर और स्टाफ है, वह भी अस्पताल में आने वाले मरीजों को देखने में आनाकानी करते हैं. बेवजह ही दूसरी जगह रेफर कर देते हैं. ग्रामीणों का कहना है यहां प्रसव के लिए जब प्रसुताऐं आती हैं, तो उनकी भी सही देखभाल नहीं होती है. वहीं कई बार तो डॉक्टर मिलते ही नहीं और मज़बूरी में उन्हें निजी अस्पताल में प्रसव करवाने पड़ता है. जिससे गरीब लोगों को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ सरकार की निशुल्क योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लाहौल-स्पीति में लंबे अरसे के बाद बर्फबारी, यातायात बंद
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के लोगों को फायदा दिलाने के लिए अस्पताल खोले हैं. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं. खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों ने सुविधाएं नहीं मिलने पर ऐसे अस्पतालों को तालाबंदी करने तक की चेतावनी दी है.
बता दें कि ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए सीमलवाडा ब्लाक के सीएमएचओ पीठ अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. जिस पर ब्लाक सीएमएचओ ने काम में लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के एक डॉक्टर को, डूंगरपुर सीएमएचओ के निर्देश पर एपीओ कर दिया है. वहीं ग्रामीणों को भविष्य में कोई परेशानी नहीं होने का आश्वासन दिया.