डूंगरपुर. प्रदेश की डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं देशभर में परचम लहराया है. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतरीन कार्य के लिए 20 अगस्त को दिल्ली में स्वच्छता अवार्ड से नवाजा जाएगा. स्वच्छता के लिए देशभर में मशहूर डूंगरपुर नगर परिषद ने इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में डंका बजाया है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने डूंगरपुर निकाय को पत्र भेजते हुए स्वच्छता अवार्ड के लिए आमंत्रित किया है. डूंगरपुर सभापति केके गुप्ता ने बताया कि देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम 20 अगस्त को आने वाला है और परिणाम से पहले डूंगरपुर निकाय को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का पत्र मिला है, जिसमें डूंगरपुर निकाय को सम्मान देने की बात लिखी गई है. हालांकि, इस पत्र में स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है.
सभापति गुप्ता ने विश्वास जताया है कि डूंगरपुर इस बार देश के 3 अग्रणी निकायों में होगा. सभापति केके गुप्ता ने कहा कि 20 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 4237 निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम घोषित करेंगे और डूंगरपुर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु सम्मानित करेंगे.
यह भी पढ़ें : PMAY अगले साल हो रही बंद...जिनके निजी मकान नहीं वो जल्द उठाएं योजना का लाभ
उन्होंने बताया कि 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में छोटे शहरों की श्रेणी में डूंगरपुर निकाय को तीसरा स्थान आया था. इधर स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर निकाय को अवार्ड मिलने पर खुशी जताई है और इस सम्मान का श्रेय शहर की 51 हजार जनता और नगरपरिषद के कार्मिक और पार्षदों को दिया है.