डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि वाडा घोड़ियां गांव में हरे पेड़ों की अवैध कटाई व तस्करी की जा रही है.
इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, राजगोपाल व पंकज की टीम ने वाडा गोड़िया में कार्रवाई को अंजाम दिया. सड़क के किनारे बड़े स्तर पर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही थी. पेड़ों को काटकर क्रेन से ट्रक में भरा जा रहा था. वहीं, मौके पर एस्कॉर्ट के लिए एक कार भी खड़ी थी.
पढ़ें : काकरी डूंगरी उपद्रवः मामले का मुख्य आरोपी बनवारीलाल जयपुर से गिरफ्तार
डीएसटी ने घेरा डालकर लकड़ी से भरे ट्रक के साथ ही क्रेन और कार को जब्त कर लिया है. वहींं, मौके पर तीन लोगों को डिटेन किया गया है. आरोपियों ने लकड़ी की तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है. डीएसटी ने जब्त ट्रक, क्रेन व कार समेत आरोपियों को आसपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.