डूंगरपुर. कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ डूंगरपुर नगर परिषद लगातार तैयार है. यही कारण है कि 55 हजार की आबादी वाले शहर के सुरक्षा घेरे को अब तक कोरोना वायरस तोड़ नहीं पाया है. देश ओर दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैलने के साथ ही डूंगरपुर नगर परिषद ने कई कदम उठाए, जिसकी बदौलत ही शहर आज सुरक्षित है.
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजेशन सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए नगर परिषद ने सबसे पहले शहर के हर सार्वजनिक चौराहे और गली-मोहल्ले को सैनेटाइज किया. इसके बाद अब हर एक घर के अंदर और बाहर सैनिटाइजेशन हो रहा है. शहर में अभी 30 वार्ड हैं और करीब 12 हजार से ज्यादा घर हैं, इनमें करीब 55 हजार से ज्यादा आबादी निवास करती है.
पढ़ें: बाड़मेर: नाहटा अस्पताल में लगा सैनिटाइजर टनल, Corona संक्रमण से बचाव में मिलेगी मदद
सभापति केके गुप्ता ने बताया कि शहर की संक्रमण से पूरी तरह मुक्त रखने के लिए जो भी कदम होंगे, वो उठाए जाएंगे. इसलिए अब शहर के सभी घरों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. इसके लिए 4 टीमें बनाई गई है और प्रत्येक टीम में 4 स्प्रे मशीन के साथ कार्मिक जुटे हुए हैं. साथ ही केमिकल वैन भी चलती है और मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी काम कर रहे है. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में घनी आबादी वाले मोहल्लों का चयन किया गया है, जिससे वहां संक्रमण फैलने का कोई भी खतरा ना रहे और इस काम को जल्द ही पूरा भी कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से डूंगरपूर शहर को बचाने के लिए प्रशासन के साथ लगाए नगर परिषद की टीम दिन-रात जुटी हुई है. देश और प्रदेश में जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा था, उस वक्त डूंगरपूर नगर परिषद ने सरकार की एडवायजरी के अनुसार शहर के सभी सार्वजिनक स्थानों (जैसे- रोजवेज बस स्टैंड, चौराहे, अस्पताल और कलेक्ट्रेट, सभी सरकारी भवन और पार्क) पर केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया. शहर में आने जाने हर व्यक्ति को मास्क वितरण किए. वहीं, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने के लिए साबुन और तौलिए रखवाए गए.
पढ़ें: अशोक लाहोटी का सरकार पर वार, कहा-जयपुर को न्यूयॉर्क, इटली बना रहा प्रशासन
इसके बाद नगर परिषद ने शहर के हर वार्ड और गली में भी सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया. परिषद के सभापति केके गुप्ता ने पिछले दिनों सैनिटाइजर टनल की भी शुरुआत है. वहीं, अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए शहर के सभी घरों में सैनिटाइजेशन करवाने की पहल की है. इसके अलावा परिषद ने शहर में मास्क वितरण और गरीबों को भोजन भी करवाया है. वहीं, शहर की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी भी करवाई जा रही है.