डूंगरपुर. स्वच्छता को लेकर देशभर में मशहूर डूंगरपुर नगर परिषद ने शहरवासियों को दो और सौगातें दी है. शहर में जैन समाज के 24 तीर्थंकर उद्यान का उद्घाटन और आउटडोर गेम का शिलान्यास किया गया है. इससे डूंगरपुर शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता के 20 अगस्त को पांच साल पूरे होने जा रहे है. वहीं, जाते-जाते सभापति केके गुप्ता ने शहरवासियों को दो बड़ी सौगात दी है. नगरपरिषद की ओर से शहरवासियो को वसुंधरा विहार में 24 तीर्थंकर उद्यान का लोकार्पण किया. इसके साथ ही आउटडोर गेम का भी शिलान्यास किया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर : 'जज साहब' के दरवाजे पर बनाया जा रहा वॉर रूम, दिखाए जाएंगे देश की आजादी के दृश्य
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने 24 तीर्थंकर उद्यान का लोकर्पण और आउटडोर गेम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में जैन समाज की ओर से सभापति केके गुप्ता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने समारोह को संबोधित किया.
अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि सभापति केके गुप्ता ने अपने 5 साल के कार्यकाल में जहा डूंगरपुर शहर का नक्शा बदलते हुए कई सौगात दी है, तो वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में डूंगरपुर का देश में नाम भी रोशन किया है. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर शहर में हुए विकास कार्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. शहर में विकास कार्यों को नई गति मिली है.
पढ़ें- दौसा: मूक-बधिर नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में प्रदर्शन
इधर, सभापति केके गुप्ता ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले शहर की बागडोर संभाली थी उसी समय से शहर को विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने ठानी थी और इसमें शहर के लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया, जिससे शहर को कई सम्मान मिले. यह सब शहरवासियों की देन है. वहीं, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.