डूंगरपुर. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डूंगरपुर जिले में पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग जी-जान से जुटे हुए हैं. वहीं संकट की इस घड़ी में कई भामाशाह और संगठन भी आगे आते हुए जरूरतमंदों की सहायता और सहयोग में जुटे हुए हैं. शहर में राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से जरूरमंद लोगों की सहायता की जा रही है. समिति ने जहां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वहीं मास्क भी बटवाए जा रहे हैं.
समिति के अध्यक्ष मनोज गौड़ ने बताया कि डूंगरपुर शहर के राजपुर, गोकुलपुरा, बिलड़ी सहित कई बस्तियों में लोग ऐसे है, जो दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते इन लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई गरीब परिवारों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में समिति ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है.
ये पढ़ें- डूंगरपुर में DST टीम की कार्रवाई, 25 हजार की अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के बाद से अब तक 7 हजार 300 पैकेट भोजन के बंटवाए. वहीं लॉकडाउन खत्म होने तक यह कार्य जारी रहेगा. इसी के साथ उन्होंने बताया की नगर परिषद की और एनयूएलएम योजना में समिति के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मास्क बना रही है. समूह की महिलाएं अपने घरों में मास्क का निर्माण कर रही है और शहर में अभी तक समिति द्वारा 5 हजार मास्क निशुल्क बंटवाये गए.