डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से जारी मास्टर प्लान के विरोध में कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा मंगलवार को धरने पर बैठ गए. गणेश घोघरा ने सरकार को चेतावनी दी है कि मास्टर प्लान को वापस लिया जाए नहीं तो वो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर चक्काजाम और आंदोलन करेंगे. घोघरा के साथ नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र के 8 गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद थे.
पढे़ं: 22 साल पहले लिखा पत्र वायरल करना सोचे समझे षड्यंत्र का हिस्सा: सतीश पूनिया
डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से हाल ही में मास्टर प्लान जारी किया गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र के आसपास के गांवों को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. इसी का डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा कर रहे हैं. गणेश घोघरा ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और नगर परिषद पर निशाना साधते कहा कि आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने का काम किया. वह इसी जनता के वोट से विधायक बने हैं और इनके हक के लिए अपनी सरकार के खिलाफ भी अगर सड़क पर उतरना पड़ा तो वो उतरेंगे.
गणेश घोघरा ने कहा कि सरकार आदिवासियों के खिलाफ बनाए गए इस मास्टर प्लान को खत्म करें और आदिवासियों को उनकी जमीन का हक दे. सरकार लोगों की मांगें पूरी नहीं करती है तो लोगों के साथ वो भी सड़क पर बैठेंगे और चक्काजाम करेंगे.