डूंगरपुर. पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारी खानू खान बुधवाली मंगलवार को 3 दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुचे. खानू खान बुधवाली ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई.
जिला प्रभारी खानू खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ से कहा कि वो अभी से चुनावी मैदान में उतर जाएं और गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीतने का प्रयास करें.
पढ़ें: 11 सदस्यीय दल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात, बैंसला पीलूपुरा के लिए रवाना
बुधवाली ने बीजेपी और बीटीपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और बीटीपी इंसानियत को लड़ाने का काम करती हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी सभी जाति और धर्मों को साथ लेकर विकास करने में विश्वास रखती है. बैठक के बाद बुधवाली ने मीडिया से कहा कि वे अगले 3 दिनों तक हर पंचायत समिति स्तर पर जाकर स्थानीय कार्यकर्ताओ से मिलेंगे और उनसे चर्चा के बाद ऐसा उम्मीदवार तय किया जाएगा जो स्थानीय और नया हो.
साथ ही लोगों की बात रखने का हुनर रखता हो. वागड़ गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.