डूंगरपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक डूंगरपुर शहर अछूता है और इसकी वजह से नगर परिषद की ओर से शहर को कोरोना से बचाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत शहर के हर सार्वजनिक स्थान और सरकारी भवनों के साथ ही अब हर गली-मोहल्लों में भी हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही मुफ्त में मास्क वितरण के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर सैनेटाइजर टनल लगाया गया है.
इसके साथ ही सुरक्षा के इस कदम को आगे बढ़ाते हुए अब नगर परिषद ने अपने खर्चे से 5 थर्मल स्कैनर मशीन खरीदी है और चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर शहर के 55 हजार की आबादी की स्क्रीनिंग का जिम्मा उठाया है. इसके बाद नगर परिषद ने चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर अब प्रत्येक घर के स्क्रीनिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है. बता दें कि डूंगरपुर शहर में करीब 30 वार्ड है, जिनमें स्क्रीनिंग का कार्य किया जाना है.
पढ़ें- डूंगरपुर: अनावश्यक बाहर निकलने वालों को पुलिस ने मारे लट्ठ, 80 से ज्यादा वाहन जब्त
सभापति केके गुप्ता ने बताया कि शहर को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर शहर को संक्रमण से बचाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि आज तक शहर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है.
सभापति ने गुप्ता ने बताया कि शहर के समस्त वार्डों में स्क्रीनिंग का कार्य भी शुरू करवा दिया है. स्क्रीनिंग के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी शहर के प्रत्येक परिवार की जानकारी भी संग्रहित करेंगे, जिससे शहर में बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी, प्रत्येक व्यक्ति के संक्रमण या बीमारी की जानकारी उपलब्ध हो पाएगी. शहर के प्रत्येक वार्ड में यह स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, एक मार्च के बाद से यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी भी जानकारी ली जा रही है.
सभापति ने शहरवासियों से अपील की है कि स्क्रीनिंग में सहयोग करें और जो भी जानकारी मांगी जा रही है, वह कार्मिकों को सही-सही दें. इस कार्य में स्वास्थ्य प्रभारी प्रेमांशु पंड्या और नगर परिषद के जितेंद्र के नेतृत्व में वार्ड पार्षद मुकेश श्रीमाल, अनीता अग्रवाल, गजेंद्र सहित कई कार्मिक जुटे हुए हैं.