डूंगरपुर. जिले की नगर परिषद स्वच्छता और नवाचारो को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. इसी कड़ी में अब डूंगरपुर नगर परिषद ने शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी पहल की है.
नगर परिषद ने शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया है. वहीं नगरपरिषद ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है. 20 जनवरी से नगर परिषद परिसर में बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत होगी.
पढ़ेंः डूंगरपुर में दूसरे चरण के नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूरी
बता दें कि डूंगरपुर नगर परिषद जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता और सुंदरता का तमगा दे चुके है. इसी के तहत नगर परिषद ने अब शहर के बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का बीड़ा उठाया है. सभापति के के गुप्ता ने बताया की सरकार की ओर से हाल ही में पुलिस कांस्टेबल, पटवारी ओर टेट शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है. उसको देखते हुए नगर परिषद ने इन तीनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग चलाएगी. जिसकी शुरुआत 20 जनवरी से नगर परिषद के हॉल में होगी.
जानकारी के अनुसार कोचिंग में बेस्ट फेकल्टी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी. नगर परिषद सभापति के के गुप्ता ने बताया की प्रदेश के बड़े शहरो में तो बेस्ट कोचिंग सेंटर चल रहे है. जहां पैसे वाले लोग ऐसे कोचिंग की फीस अफोर्ड कर सकते है. लेकिन डूंगरपुर शहर में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जिस वजह से वह कोचिंग की फीस नहीं दे पाते है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने ऐसे युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने बताया की आगे की कड़ी में युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं के सम्बन्ध में कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी और इस कड़ी में ई-लाइब्रेरी की शुरुआत भी की गई है.