डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. हालांकि जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, लेकिन जिला प्रशासन पूरी गंभीरता बरत रहा है. कोरोना वायरस को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले में सभी व्यापारियों से सोमवार तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान किया. साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देते हुए दुकानें बंद करवाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए डूंगरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित आमजन भी खड़े हैं. बंद के आव्हान पर अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं कुछ व्यापरियों ने अपनी दुकान बंद नहीं की थी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने शहर में खुली दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की. पुलिस ने शहर में घूमते हुए खुली हुई दुकानों को बंद करने के लिए व्यापारियों से अपील की, जिस पर व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद किया.
पढ़ें- कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जयपुर पुलिस ने बंद करवाए बाजार
वहीं पुलिस ने चेतावनी दी कि निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी. इधर, कोरोना वायरस को लेकर जिले में और भी सतर्कता बरती जा रही है. अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.