डूंगरपुर. ज़िले में निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखरी दिन है और भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकिट वितरण को लेकर जबरदस्त नाराजगी सामने आई. टिकिट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नाराज कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी. साथ ही भाजपा के चुनाव प्रभारी के साथ भी बदसलूकी की.
पढ़ें: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैमरे से रखी जा रही निगरानी...सीधे घर पहुंचेगा चालान
इस दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में चुनाव प्रभारियों पर सिंबल बेचने के आरोप लगाते हुए खूब बवाल मचाया. नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में उत्पात मचाते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही अपशब्द भी कहे. कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी ताराचंद जैन और संगठन प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री पर डूंगरपूर नगर परिषद चुनाव में पैसे लेकर सिंबल बेचने के आरोप लगाए और प्रभारियों के खिलाफ़ नारेबाजी की.
नाराज कार्यकर्ताओ ने भाजपा आलाकमान से दोनों प्रभारियों को हटाने की मांग की है.इस हंगामे के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है. भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. बता दें कि भाजपा की ओर से अब तक अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है.