ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल : गुजरात के पेट्रोल पंप राजस्थान के वाहनों से गुलजार, राजस्थान में कमाई को तरसे पंप संचालक - dungarpur special news

राजस्थान और गुजरात दोनों सीमावर्ती राज्य हैं, लेकिन दोनों राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में भारी अंतर है. इसलिए राजस्थान के मुकाबले गुजरात में पेट्रोल-डीजल की भारी खपत है, जबकि राजस्थान के पंप सुने पड़े हैं. हालात यह है कि राजस्थान में गुजरात बॉर्डर से सटे पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं. देखिये डूंगरपुर से ये रिपोर्ट...

price difference in two states
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी...
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:53 AM IST

डूंगरपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही क्रूड ऑयल के भाव में कमी आई हो, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव ने कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के टैक्स मिलाकर राजस्थान में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के आंकड़े को छू गया है. डूंगरपुर जिले में एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल के दाम 101 के पार है तो वहीं सामान्य पेट्रोल का भाव 99.31 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव भी 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े से अधिक हो गया है.

गुजरात के पेट्रोल पंप राजस्थान के वाहनों से गुलजार...

डूंगरपुर की बात करें तो यहां डीजल का भाव 91.44 रुपये है, जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात में रतनपुर बॉर्डर के उस पार जाते ही 3 किलोमीटर में पहला पेट्रोल पंप है, जहां पैट्रोल राजस्थान के मुकाबले 10 रुपये सस्ता 89.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव 3 से 4 रुपये सस्ता 88.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से है.

border states rajasthan and gujarat
राजस्थान के पेट्रोल पंप पर सन्नाटा

राजस्थान में बॉर्डर के पंप बंद होने के कगार पर...

गुजरात में पेट्रोल-डीजल के भाव राजस्थान से काफी कम हैं. इसलिए हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं. यहां तक कि 300 से 400 किलोमीटर चलने वाले वाहनधारी भी एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद गुजरात सीमा में जाकर ही पेट्रोल भरवाते हैं. इसी तरह कमर्शियल वाहन भी राजस्थान में डीजल नहीं भरवाते, वे गुजरात में जाकर ही 3 से 4 रुपये सस्ता डीजल भरवाते हैं. यही कारण है कि बॉर्डर के पास के पेट्रोल पंप इन दिनों सुने रहने लगे हैं. राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि दिनभर में मुश्किल से 100 लीटर डीजल और पेट्रोल ही बिकता है. यहां पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण कोई भी वाहनधारी तेल नहीं भरवाता. सभी गुजरात सीमा में जाकर वहीं से पेट्रोल व डीजल लेते हैं.

पढ़ें : SPECIAL : जोधपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ रहा पेट्रोल-डीजल के दाम का असर...स्टूडेंट्स को हो रही ये परेशानियां

गुजरात में खपत बढ़ी...

डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर के उस पार गुजरात की सीमा शुरू हो जाती है. 3 किलोमीटर में ही पहला पेट्रोल पंप आता है. वहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल के लिए वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पंप संचालक ने बताया कि राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से यहां खपत बढ़ गई है. अब एक दिन में 30 हजार लीटर तक पेट्रोल-डीजल की खपत हो जाती है. राजस्थान से आने वाले सभी वाहनधारी वहां पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं और गुजरात में आकर ही सस्ता पेट्रोल भरवाकर वापस जाते हैं. वहीं, ट्रक चालकों ने भी राजस्थान में डीजल महंगा होने के कारण गुजरात में आकर ही डीजल भरवाने की बात कबूली. इसका असर राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों के व्यापार पर भी पड़ने लगा है.

price difference in two states
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी...

सरकार से राहत का इंतजार...

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से महंगाई पर सबसे बड़ा असर पड़ा है. वहीं, हाईवे से गुजरात जाने वाले वाहन चालकों ने गुजरात में पेट्रोल-डीजल भरवाना शुरू कर दिया है. वहीं, प्रदेश के लोग राजस्थान सरकार से पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी का इन्जार कर रहे है. सरकार टैक्स में कमी कर इनके दाम घटा सकती है. अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है या फर लोगों को महंगा पेट्रोल-डीजल ही भरवाना होगा.

डूंगरपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही क्रूड ऑयल के भाव में कमी आई हो, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव ने कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के टैक्स मिलाकर राजस्थान में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के आंकड़े को छू गया है. डूंगरपुर जिले में एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल के दाम 101 के पार है तो वहीं सामान्य पेट्रोल का भाव 99.31 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव भी 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े से अधिक हो गया है.

गुजरात के पेट्रोल पंप राजस्थान के वाहनों से गुलजार...

डूंगरपुर की बात करें तो यहां डीजल का भाव 91.44 रुपये है, जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात में रतनपुर बॉर्डर के उस पार जाते ही 3 किलोमीटर में पहला पेट्रोल पंप है, जहां पैट्रोल राजस्थान के मुकाबले 10 रुपये सस्ता 89.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव 3 से 4 रुपये सस्ता 88.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से है.

border states rajasthan and gujarat
राजस्थान के पेट्रोल पंप पर सन्नाटा

राजस्थान में बॉर्डर के पंप बंद होने के कगार पर...

गुजरात में पेट्रोल-डीजल के भाव राजस्थान से काफी कम हैं. इसलिए हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं. यहां तक कि 300 से 400 किलोमीटर चलने वाले वाहनधारी भी एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद गुजरात सीमा में जाकर ही पेट्रोल भरवाते हैं. इसी तरह कमर्शियल वाहन भी राजस्थान में डीजल नहीं भरवाते, वे गुजरात में जाकर ही 3 से 4 रुपये सस्ता डीजल भरवाते हैं. यही कारण है कि बॉर्डर के पास के पेट्रोल पंप इन दिनों सुने रहने लगे हैं. राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि दिनभर में मुश्किल से 100 लीटर डीजल और पेट्रोल ही बिकता है. यहां पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण कोई भी वाहनधारी तेल नहीं भरवाता. सभी गुजरात सीमा में जाकर वहीं से पेट्रोल व डीजल लेते हैं.

पढ़ें : SPECIAL : जोधपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ रहा पेट्रोल-डीजल के दाम का असर...स्टूडेंट्स को हो रही ये परेशानियां

गुजरात में खपत बढ़ी...

डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर के उस पार गुजरात की सीमा शुरू हो जाती है. 3 किलोमीटर में ही पहला पेट्रोल पंप आता है. वहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल के लिए वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पंप संचालक ने बताया कि राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से यहां खपत बढ़ गई है. अब एक दिन में 30 हजार लीटर तक पेट्रोल-डीजल की खपत हो जाती है. राजस्थान से आने वाले सभी वाहनधारी वहां पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं और गुजरात में आकर ही सस्ता पेट्रोल भरवाकर वापस जाते हैं. वहीं, ट्रक चालकों ने भी राजस्थान में डीजल महंगा होने के कारण गुजरात में आकर ही डीजल भरवाने की बात कबूली. इसका असर राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों के व्यापार पर भी पड़ने लगा है.

price difference in two states
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी...

सरकार से राहत का इंतजार...

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से महंगाई पर सबसे बड़ा असर पड़ा है. वहीं, हाईवे से गुजरात जाने वाले वाहन चालकों ने गुजरात में पेट्रोल-डीजल भरवाना शुरू कर दिया है. वहीं, प्रदेश के लोग राजस्थान सरकार से पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी का इन्जार कर रहे है. सरकार टैक्स में कमी कर इनके दाम घटा सकती है. अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है या फर लोगों को महंगा पेट्रोल-डीजल ही भरवाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.