डूंगरपुर. जिले में पिछले चार दिनों से जारी बारिश के कारण जर्रा-ज़र्रा तरबतर हो गया है. खेत पानी से लबालब हो गए है तो नदी-नाले उफान पर बहने लगे है. सड़को पर पानी भरने लगा है तो तालाब और बांधो में भी पानी की अच्छी आवक होने लगी है.
पिछले दिनों से जारी बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक चलता रहा. रुक-रुक कर रिमझिम और कभी तेज बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा. बारिश से दो नदी एनीकट भी छलक गया है. जिसे देखने के लिए कई लोग भी पहुच रहे है.
वही पानी की अच्छी आवक होने से त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम के तीनों पुलियों पर पानी बहने से टापू बन गया है. तीनो पुलियों पर 2 से 3 फिट तक पानी बह रहा है. धाम पर दर्शनों के लिए गए करीब 20 लोग फंसे हुए है लेकिन सभी सुरक्षित है और मंदिर में ठहरे हुए है. वहीं जिले के अन्य कई बांध, तालाबो में पानी की आवक हो रही है.
पढ़े- मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे तक जिले में पिछले 24 घंटो में डूंगरपुर में सर्वाधिक 2 इंच बारिश रेकॉर्ड की गई है. इसके अलावा गलियाकोट में एक इंच बारिश हुई है. वहीं वैंजा, साबला में 15-15 एमएम बारिश दर्ज हुई है. बारिश का दौर लगातार बना हुआ है.