डूंगरपुर. देश और दुनिया में कोरोना की महामारी बढ़ती जा रही है. वहीं सरकार से लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है, लेकिन इससे पहले चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों में जुटा है. इसके तहत शुक्रवार को डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल ड्राई रन किया गया.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित पातेला पीएचसी और देवल अस्पताल में ट्रायल ड्राई रन किया गया, जिसमें 25-25 चिकित्साकर्मियों पर मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान टीकाकरण को लेकर प्रक्रिया और इसके बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रायल ड्राई रन के सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, आरसीएचओ डॉ. केएल पलात सहित कई अधिकारी व चिकित्साकर्मी मौजूद थे.
पढ़ें- Corona Vaccine के दूसरे फेज का Dry Run, प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर बनाए गए
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में पहले चरण में चिकित्साकर्मियों, फिर दूसरे चरण में 50 साल की उम्र से अधिक और इसके बाद सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए कोल्ड चैन तैयार कर ली गई है और चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.