डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 8 पर लेहणा घांटी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में नीचे दबे कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और डूंगरपुर से उदयपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चुण्डियावाड़ा निवासी महिपाल सिंह चौहान ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वाड़ाघोड़िया निवासी माधव सिंह चौहान (26) उसकी कार का चालक है. माधव सिंह अहमदाबाद से उसके परिवार को छोड़ने के लिए चुण्डियावाड़ा गांव आया था. इसके बाद उसी कार से वापस अहमदाबाद लौट रहा था. उसी दरमियान नेशनल हाईवे- 8 पर लेहणा घांटी स्कूल के सामने कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह कार के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर के पोकरण में सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 1 की मौत
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और नीचे दबे माधव सिंह को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद उसे पहले बिछीवाड़ा फिर डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालात गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे उदयपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.