डूंगरपुर. कोविड महामारी के बीच जिले के चिकित्सा विभाग में एक बार फिर फेरबदल हुआ है. डूंगरपुर सीएमएचओ को जयपुर में लगा दिया है तो जिला अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर को सीएमएचओ का चार्ज दिया गया है. यह एक बार फिर चिकित्सा विभाग में चर्चा का विषय बन गया है.
पढ़ें- अजमेर: नौतपा में अंडे का भाव हुआ तेज, कोरोना के बीच अंडे का ज्यादा सेवन कर रहे लोग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (ग्रुप 2) एवं पंचायतीराज (चिकित्सा) विभाग के शासन उपसचिव संजय कुमार ने शुक्रवार देर शाम को दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. इसमें से एक आदेश में डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा को कोविड-19 के उपचार एवं समुचित प्रबंधन के लिए आरयूएचएस अस्पताल जयपुर में कार्य व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेशों तक लगाया गया है.
इसके अलावा दूसरे आदेश में जिला अस्पताल डूंगरपुर के उपनियंत्रक डॉ. महेंद्र कुमार परमार को पद के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार अग्रिम आदेशों तक सौंपा गया है. इससे जिले के चिकित्सा महकमे में एक बार फिर हलचलें तेज हो गई है.
बता दें कि डॉ. राजेश शर्मा कुछ महीनों पहले ही डूंगरपुर में सीएमएचओ बनकर आए थे. इससे पहले डॉ महेंद्र परमार ही डूंगरपुर सीएमएचओ थे. ऐसे में एक बार फिर फेरबदल से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज है.