डूंगरपुर. जिले की डॉ. अभिलाषा भावसार के हाथों से बनाई गई पेंटिंग अब राजस्थान के ललित कला अकादमी के कैलेंडर में दिखेगी. इसके लिए देश और दुनिया के 140 से ज्यादा चित्रकारों ने भाग लिया था, लेकिन डूंगरपुर की डॉ. अभिलाषा की पेंटिंग का चयन किया गया है.
राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों की ललित कला के विकास के लिए कार्यरत कला जगत की प्रतिष्ठित संस्था कलावृत जयपुर की ओर से राजस्थान ललित कला अकादमी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसमें राष्ट्रीय समकालीन लघु-चित्रण विषयक कार्यशाला में डूंगरपुर की चित्रकार डॉ. अभिलाषा भावसार ने भी भाग लिया था.
कार्यशाला में देश-विदेश के कुल 140 चित्रकारों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न कलाकृतियों को तैयार किया. कार्यशाला राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार और कला वृत्त के संस्थापक कला गुरु डॉ. सुमहेंद्र की स्मृति में आयोजित की गई थी. इस कला शिविर में बनाई गई 140 कलाकृतियों में से 24 कृतियों का चयन साल 2021 के वार्षिक कैलेंडर के लिए हुआ है, जिसमें डूंगरपुर की चित्रकार डॉ. अभिलाषा भावसार की कलाकृतियों को भी शामिल किया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
डॉ. अभिलाषा की कलाकृति के चयन के बाद से जिले के कला जगत में खुशी का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी डॉ. अभिलाषा की ओर से बनाई गई पेंटिंग को देश और विदेश में पहचान मिली है और उनका सम्मान हो चुका है.