डूंगरपुर. जिले की दोवडा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता के पुत्र जितेन्द्र सिंह रायकी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, 8 मई को पुलिस ने बनकोड़ा-कोलखंड़ा मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान उनकी टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन, कार चालक नाकेबंदी तोड़ते गए मौके से भागने लगा. जिस पर पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया तो, कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को छोड़कर फरार हो गया था.
पुलिस ने जब कार को जब्त करके उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब भरी मिली. पुलिस ने कार से 15 कार्टन अवैध शराब बरामद की थी. जिसको लेकर पुलिस आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. जांच में सामने आया की जब्त की गई कार आसपुर विधानसभा से भाजपा नेता जोरावर सिंह रायकी के पुत्र जितेन्द्र सिंह की है.
पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे भाजपा नेता के पुत्र जितेन्द्र सिंह रायकी की तलाश शुरू कर दी थी. उसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. जिस पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में आरोपी के शराब तस्करों से तार जोड़ने में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि, पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.