डूंगरपुर. चार दिन पहले सूरजगांव में हुई एक बुजुर्ग दंपती की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Double murder case solved by Dungarpur Police) है. पुलिस ने दंपती के भतीजे को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या करना कबूला है. दंपती की हत्या के बाद आरोपी भतीजा हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुआ था.
सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 15 मार्च की रात को सूरजगांव में एक फार्म हाउस की रखवाली कर रहे पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सवजी (62) और उसकी पत्नी मान (57) के शव लहूलुहान हालत में मिले थे. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था.
थानाधिकारी ने बताया कि परिवार में भतीजे कमलेश मीणा पर शक हुआ. इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह अपने भतीजी के ढूंढ का निमंत्रण देने काका सवजी के घर गया था. निमंत्रण देने के बाद उनके घर के पिछे शराब पी और घर चला गया. उसे फिर से शराब पीने की इच्छा हुई, तो वह रात करीब 10 बजे बाद वापस सवजी के घर के पीछे गया. रात के अंधेरे में सवजी ने कमलेश को चोर समझा और छूरा लेकर आया. कमलेश ने छूरा सवजी से छीन लिया और सवजी का गला रेत दिया.
पढ़ें: Sujangarh: पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, मासूम ने आंखों के सामने होते देखा कत्ल
इसी दौरान सवजी की पत्नी मान उठ गई और पति को मार दिए जाने को लेकर चिल्लाने लगी. कमलेश ने उसी छूरे से मान का भी गला रेत दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. घटना के दूसरे दिन लोगों की भीड़ के साथ ही आरोपी कमलेश भी शामिल हो गया और पुलिस पर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दबाव बनाने लगा. पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है.