डूंगरपुर. कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच राज्य सरकार की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने के लिए उदयपुर संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी बुधवार शाम को डूंगरपुर पंहुचे. बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए दोनों अधिकारियों को नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. बॉर्डर पर पुलिस के जवानों के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात हैं. वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पंहुचे उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व रेंज आईजी सत्यवीरसिंह ने बॉर्डर के हालात और व्यवस्थाएं देखीं. वहीं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी से बॉर्डर से आवागमन की स्थिति और इंतजामों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने राज्य सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सिनेशन रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाए. कलेक्टर ने इसकी सख्ती से पालना करवाने की बात कही. साथ ही कहा कि जिन लोगों के पास आरटीपीसीआर या वेक्सिनेशन दोनों रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्देश भी दिए.