डूंगरपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसमें कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुविधाओ और महत्वपूर्ण जरूरतों पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए.
बता दें कि मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. भगवती भट्ट और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्रीकांत असावा सहित चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया.
पढ़ें: डूंगरपुर: वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद उमड़ी भीड़, पुलिस ने सख्ती से लौटाया
बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड, दवाइयों सहित अन्य सामग्री की जरूरत के बारे में बताया. वहीं अस्पताल में साफ-सफाई और सिलेंडर परिवहन के लिए कार्मिकों की आवश्यकता भी जताई. जिसपर जिला कलेक्टर ने पीएमओ भगवती भट्ट को आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय करने और मजदूर लगाने के निर्देश दिए.
इसके अलावा बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सकीय सुविधाओं को बहाल रखना सबसे बड़ी चुनौती है और इस चुनौती को सब मिलकर स्वीकार करें. साथ ही कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से बीमार लोगों के अस्पताल आने पर उन्हें भी आवश्यक उपचार और सुविधाएं मुहैया कराएं. जिससे उन्हें भी राहत मिले. बैठक के दौरान कई जरूरी सामग्री की खरीद को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए.