डूंगरपुर. राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई. राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ब्रिगेड के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के कई सरपंच शामिल हुए.
बैठक के दौरान कोरोना काल में लोगों की समस्याओं को दूर करने और आगामी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान ब्रिगेड की सदस्यता लेने वाले नए कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर अभिनंदन भी किया गया.
पढ़ें: जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने कहा कि इस कोरोना काल में जनता परेशान है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से रथ यात्रा निकाली जा रही है. इसके माध्यम से गांवों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
मनोज लबाना ने कहा कि जल्द ही पंचायती राज चुनाव भी होने हैं. ऐसे में राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस ने अभी से गांवों में जाकर तैयारी शुरू कर दी है. लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस के नए सदस्यों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कांग्रेस मजबूत हो सके.
पढ़ें: डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज
मनोज लबाना ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर कहा कि इस बार राजीव गांधी ब्रिगेड की मांग पर मौका मिलता है, तो कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. लबाना ने कहा कि वो पिछले कई साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.