ETV Bharat / state

डूंगरपुरः कोविड अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर, पाई गई कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

डूंगरपुर जिला कोविड अस्पताल में शुक्रवार को जिला कलेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

कलेक्टर ने की कोविड अस्पताल का निरीक्षण, Collector inspects covid Hospital
कलेक्टर ने की कोविड अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:50 AM IST

डूंगरपुर. जिला कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में कई कमियां मिली और कलेक्टर ने उन्हें सुधारने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने की कोविड अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार सुबह होते ही जिला कोविड अस्पताल पहुंच गए और आकस्मिक निरीक्षण किया. वहीं कलेक्टर के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी और मरीज बारी का इंतजार कर रहे थे. इस पर कलेक्टर ने सैम्पलिंग का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए. वहीं वार्डो में कोविड मरीज के साथ ही उनके परिजनों के मौजूद रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए और कहा कि मरीजों को मिलने के लिए समय निर्धारित कर दे, ताकि परिजन उसी समय में आकर मिल सके.

निरीक्षण के दौरान नॉर्मल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती करने पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को हिदायत दी कि अगर जरूरत लगे तो ही भर्ती किया जाए. नॉर्मल मरीज को होम आइसोलेट करने पर ध्यान रखे. कोरोना अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत: गांवों में संक्रमण फैलने से पहले रोकना बेहद जरूरी

जिस पर नोडल प्रभारी डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि अभी 70 मरीज भर्ती है. इस पर कलेक्टर ने 250 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर की कमी सामने आई, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत खरीद करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर कलेक्टर ने मरीजों से भी बातचीत करते हुए सुविद्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर लोगों ने सफाई व्यवस्था के बारे में शिकायत की, जिसे कलेक्टर ने सुधारने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर. जिला कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में कई कमियां मिली और कलेक्टर ने उन्हें सुधारने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने की कोविड अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार सुबह होते ही जिला कोविड अस्पताल पहुंच गए और आकस्मिक निरीक्षण किया. वहीं कलेक्टर के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी और मरीज बारी का इंतजार कर रहे थे. इस पर कलेक्टर ने सैम्पलिंग का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए. वहीं वार्डो में कोविड मरीज के साथ ही उनके परिजनों के मौजूद रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए और कहा कि मरीजों को मिलने के लिए समय निर्धारित कर दे, ताकि परिजन उसी समय में आकर मिल सके.

निरीक्षण के दौरान नॉर्मल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती करने पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को हिदायत दी कि अगर जरूरत लगे तो ही भर्ती किया जाए. नॉर्मल मरीज को होम आइसोलेट करने पर ध्यान रखे. कोरोना अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत: गांवों में संक्रमण फैलने से पहले रोकना बेहद जरूरी

जिस पर नोडल प्रभारी डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि अभी 70 मरीज भर्ती है. इस पर कलेक्टर ने 250 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर की कमी सामने आई, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत खरीद करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर कलेक्टर ने मरीजों से भी बातचीत करते हुए सुविद्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर लोगों ने सफाई व्यवस्था के बारे में शिकायत की, जिसे कलेक्टर ने सुधारने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.