ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम जारी, 13 दिसंबर को होंगे चुनाव

हाईकोर्ट समेत प्रदेश की सभी अदालतों में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है.

बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम जारी
बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम जारी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 8:22 PM IST

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अन्य अदालतों की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर और दी बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव संचालन समिति की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं, हाईकोर्ट बार की चुनाव संचालन समिति ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है. चुनाव समिति की ओर से तय किया गया है कि 12 नवंबर से 20 नवंबर तक अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपना शपथ पत्र पेश करेंगे. वहीं, 26 नवंबर को मतदाता सूची जारी की जाएगी. समिति के सदस्य राजेश कर्नल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 29 नवंबर से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी. वहीं, नामांकन पत्र वापसी के लिए 6 दिसंबर का दिन तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: बीसीआर व बार एसोसिएशन चुनाव में महिला वकीलों को आरक्षण क्यों नहीं? हाईकोर्ट

प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को सात दिसंबर को बैलेट नंबर दिए जाएंगे. वहीं, 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके अगले दिन सुबह दस बजे से मतों की गणना कर परिणाम जारी किया जाएगा. इसी तरह दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बार चुनावों के लिए अधिवक्ता राम मनोहर शर्मा, राकेश कुमार यादव और राजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव संचालन समिति में शामिल किया गया है, जबकि पूनम चंद शर्मा, बलराम जाखड़ और गजेन्द्र सिंह शेखावत को विशेष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अन्य अदालतों की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर और दी बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव संचालन समिति की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं, हाईकोर्ट बार की चुनाव संचालन समिति ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है. चुनाव समिति की ओर से तय किया गया है कि 12 नवंबर से 20 नवंबर तक अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपना शपथ पत्र पेश करेंगे. वहीं, 26 नवंबर को मतदाता सूची जारी की जाएगी. समिति के सदस्य राजेश कर्नल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 29 नवंबर से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी. वहीं, नामांकन पत्र वापसी के लिए 6 दिसंबर का दिन तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: बीसीआर व बार एसोसिएशन चुनाव में महिला वकीलों को आरक्षण क्यों नहीं? हाईकोर्ट

प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को सात दिसंबर को बैलेट नंबर दिए जाएंगे. वहीं, 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके अगले दिन सुबह दस बजे से मतों की गणना कर परिणाम जारी किया जाएगा. इसी तरह दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बार चुनावों के लिए अधिवक्ता राम मनोहर शर्मा, राकेश कुमार यादव और राजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव संचालन समिति में शामिल किया गया है, जबकि पूनम चंद शर्मा, बलराम जाखड़ और गजेन्द्र सिंह शेखावत को विशेष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.