ETV Bharat / state

अपने ही स्कूल के वाहन की चपेट में आई बालिका की मौत, परिजन शव सड़क पर रख कर रहे प्रदर्शन - GIRL DIED IN ACCIDENT IN ALWAR

एक बालिका की अपने ही स्कूल वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. आक्रोशित परिजन सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Girl Died In Accident In Alwar
स्कूल वाहन से बालिका की मौत, परिजनों का सड़क पर प्रदर्शन (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 7:41 PM IST

अलवर: जिले के टहला थाना क्षेत्र के धीरोड़ा गांव में एक स्कूल वाहन चालक ने 10 वर्षीय बच्ची को बैक लेते समय चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना से ग्रामीणों में रोष है, तो वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस परिजनों को समझाइश कर रहे हैं.

मृतका के दादा लाडलीशरण कौशिक ने बताया कि उनकी पोती निधि चौथी में पढ़ती थी. रोजाना इसी स्कूल वाहन से गोलाकाबास स्थित निजी स्कूल में पढ़ने जाती थी और इसी से वापस आती थी. सोमवार को वह स्कूल से लौट रही थी. वाहन से उतरने के बाद चालक ने बिना देखे तेजी से बैक ले लिया, जिससे निधि उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: सेंट पॉल स्कूल वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, एक बच्चे ने मौके पर तोड़ा दम

मनमर्जी करते हैं वाहन चालक: कौशिक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन चालक अपनी मनमर्जी से तेज गति से बच्चों से भरे हुए वाहनों को चलाते हैं. अधिकांश वाहन पुराने हो चुके हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों में रोष हैं. वाहन चालक मौके से फरार है. घटना की सूचना मिलते ही टहला थाना पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे. टहला नायब तहसीलदार शरद राठिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश की, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी.

आरोपी को पकड़ने की मांग: स्थानीय लोगों की मांग थी कि जब तक पुलिस आरोपी को शीघ्र पकड़ कर लाए, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. इस बीच घटना की सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान मौके पर पहुंची. लोगों ने राजगढ़ एसडीएम को बताया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन के रूप में चल रही सभी गाड़ियां फिटनेस में फेल है. इसके बावजूद भी सड़क पर तेज गति से दौड़ रही है. इस पर राजगढ़ एसडीएम ने थाना पुलिस को सभी गाड़ियों को चेक करने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए. राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और पुलिस को निर्देश दिए गए कि गाड़ियों की चेकिंग की जाए.घटना के बाद से फरार स्कूल वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि परिजनों से समझाइश की जा रही है.

अलवर: जिले के टहला थाना क्षेत्र के धीरोड़ा गांव में एक स्कूल वाहन चालक ने 10 वर्षीय बच्ची को बैक लेते समय चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना से ग्रामीणों में रोष है, तो वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस परिजनों को समझाइश कर रहे हैं.

मृतका के दादा लाडलीशरण कौशिक ने बताया कि उनकी पोती निधि चौथी में पढ़ती थी. रोजाना इसी स्कूल वाहन से गोलाकाबास स्थित निजी स्कूल में पढ़ने जाती थी और इसी से वापस आती थी. सोमवार को वह स्कूल से लौट रही थी. वाहन से उतरने के बाद चालक ने बिना देखे तेजी से बैक ले लिया, जिससे निधि उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: सेंट पॉल स्कूल वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, एक बच्चे ने मौके पर तोड़ा दम

मनमर्जी करते हैं वाहन चालक: कौशिक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन चालक अपनी मनमर्जी से तेज गति से बच्चों से भरे हुए वाहनों को चलाते हैं. अधिकांश वाहन पुराने हो चुके हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों में रोष हैं. वाहन चालक मौके से फरार है. घटना की सूचना मिलते ही टहला थाना पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे. टहला नायब तहसीलदार शरद राठिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश की, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी.

आरोपी को पकड़ने की मांग: स्थानीय लोगों की मांग थी कि जब तक पुलिस आरोपी को शीघ्र पकड़ कर लाए, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. इस बीच घटना की सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान मौके पर पहुंची. लोगों ने राजगढ़ एसडीएम को बताया कि क्षेत्र में स्कूल वाहन के रूप में चल रही सभी गाड़ियां फिटनेस में फेल है. इसके बावजूद भी सड़क पर तेज गति से दौड़ रही है. इस पर राजगढ़ एसडीएम ने थाना पुलिस को सभी गाड़ियों को चेक करने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए. राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और पुलिस को निर्देश दिए गए कि गाड़ियों की चेकिंग की जाए.घटना के बाद से फरार स्कूल वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि परिजनों से समझाइश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.