डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ओर कर्फ्यू लगाए जाने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सागवाड़ा का दौरा किया.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र में गतिविधियों की जानकारी ली. उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या और एहतियात के लिए प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए.
जिला कलक्टर ओला और एसपी जोशी ने कोविड-19 बचाव के लिए समय-समय पर जारी गाइडलाइन का जिम्मेदार नागरिक बनकर पालना करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने की अपील की है.
साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक रूप से मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने, सैनिटाइजर और बार-बार साबून से हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की जानकारी मिलते ही उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा को अवगत कराएं. उन्होंने केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे पूर्व करवाई गई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होने का कड़ाई से पालन करने, समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत कराने आदि के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या पर स्थानीय बीट प्रभारी और उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करें. सागवाड़ा दौरे के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी, सागवाड़ा डीएसपी निरंजन चारण, भवानीसिंह, सीआई अजय सिंह राव और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भी मौजूद रहे.