ETV Bharat / state

डूंगरपुर में दो दिन से बारिश का दौर, शहर में पेयजल सप्लाई का प्रमुख स्रोत डिमिया बांध छलका

डूंगरपुर में बारिश के कारण बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. दूसरी तरफ डिमिया बांध के भरने से शहरवासियों को पेयजल की सप्लाई नियमित हो सकेगी.

डूंगरपुर न्यूज, Dimia dam
पेयजल सप्लाई का जलस्त्रोत डिमिया बांध भी छलका
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:04 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिले का प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम दो दिन से तीनों पुलियों पर पानी बहने से टापू बना हुआ है. साथ ही अब जिले का सबसे बड़ा सोमकमला आंबा बांध के भी दो गेट खोलने पड़े. अब डूंगरपुर शहर में पेयजल सप्लाई का प्रमुख जलस्त्रोत डिमिया बांध भी छलक गया है तो शहरवासियों भी खुश नजर आ रहे हैं.

पेयजल सप्लाई का जलस्त्रोत डिमिया बांध भी छलका

डूंगरपुर जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को पूरे दिन जारी रहा. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश हुई. वहीं सोमवार सुबह के समय हल्की रिमझिम बारिश के बाद दो दिन बाद धूप निकली लेकिन दो दिनों से चल रहे बारिश के कारण जिले का जर्रा-जर्रा तरबतर हो गया है. खेत पानी से लबालब हो गए हैं तो नदी-नालों, नदियों, तालाब और बांधों में भी पानी की जबरदस्त आवक हुई है. इससे अब तालाब भी लबालब होकर ओवरफ्लो होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर : आसपुर के इन गांवों में भरा बरसात का पानी, तालाब हुआ ओवरफ्लो

डूंगरपुर शहर के लोगों को सबसे खुशी तब मिली, जब पेयजल सप्लाई का प्रमुख जलस्त्रोत डिमिया बांध ओवरफ्लो होकर छलक गया. डूंगरपूर में पिछले दो दिनों में साढ़े 4 इंच बारिश हुई तो 19 फीट भराव क्षमता वाला डिमिया बांध ओवरफ्लो हो गया. इससे अब डूंगरपुर शहर में अगले एक साल के लिए पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी. डिमिया के अलावा एडवर्डसमंद बांध से भी डूंगरपुर शहर में पेयजल की सप्लाई होती है. एडवर्डसमंद में भी पानी की आवक हुई है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर का सबसे बड़ा बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले

जल संसाधन विभाग के अनुसार डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में वेंजाके सर्वाधिक 114 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा गलियाकोट में 91 एमएम, सागवाड़ा में 89 एमएम, साबला में 85 एमएम, चिखली में 66 एमएम, निठाउवा में 65 एमएम, आसपुर में 60 एमएम, धंबोला में 58 एमएम, डूंगरपुर में 45 एमएम, देवल में 43 एमएम, कनबा में 40 एमएम, गणेशपुर में 38 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

डूंगरपुर. जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिले का प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम दो दिन से तीनों पुलियों पर पानी बहने से टापू बना हुआ है. साथ ही अब जिले का सबसे बड़ा सोमकमला आंबा बांध के भी दो गेट खोलने पड़े. अब डूंगरपुर शहर में पेयजल सप्लाई का प्रमुख जलस्त्रोत डिमिया बांध भी छलक गया है तो शहरवासियों भी खुश नजर आ रहे हैं.

पेयजल सप्लाई का जलस्त्रोत डिमिया बांध भी छलका

डूंगरपुर जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को पूरे दिन जारी रहा. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश हुई. वहीं सोमवार सुबह के समय हल्की रिमझिम बारिश के बाद दो दिन बाद धूप निकली लेकिन दो दिनों से चल रहे बारिश के कारण जिले का जर्रा-जर्रा तरबतर हो गया है. खेत पानी से लबालब हो गए हैं तो नदी-नालों, नदियों, तालाब और बांधों में भी पानी की जबरदस्त आवक हुई है. इससे अब तालाब भी लबालब होकर ओवरफ्लो होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर : आसपुर के इन गांवों में भरा बरसात का पानी, तालाब हुआ ओवरफ्लो

डूंगरपुर शहर के लोगों को सबसे खुशी तब मिली, जब पेयजल सप्लाई का प्रमुख जलस्त्रोत डिमिया बांध ओवरफ्लो होकर छलक गया. डूंगरपूर में पिछले दो दिनों में साढ़े 4 इंच बारिश हुई तो 19 फीट भराव क्षमता वाला डिमिया बांध ओवरफ्लो हो गया. इससे अब डूंगरपुर शहर में अगले एक साल के लिए पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी. डिमिया के अलावा एडवर्डसमंद बांध से भी डूंगरपुर शहर में पेयजल की सप्लाई होती है. एडवर्डसमंद में भी पानी की आवक हुई है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर का सबसे बड़ा बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले

जल संसाधन विभाग के अनुसार डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में वेंजाके सर्वाधिक 114 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा गलियाकोट में 91 एमएम, सागवाड़ा में 89 एमएम, साबला में 85 एमएम, चिखली में 66 एमएम, निठाउवा में 65 एमएम, आसपुर में 60 एमएम, धंबोला में 58 एमएम, डूंगरपुर में 45 एमएम, देवल में 43 एमएम, कनबा में 40 एमएम, गणेशपुर में 38 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.