ETV Bharat / state

डूंगरपुर नगर परिषद के उपसभापति ने संभाला पदभार, कार्यालय का भी उद्घाटन - उपसभापति ने संभाला पदभार

नगर परिषद डूंगरपुर के नवनिर्वाचित उपसभापति सुदर्शन जैन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर जैन का परिवार भी साथ में था. साथ ही भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहा.

Dungarpur news, Municipal Council
डूंगरपुर नगर परिषद के उपसभापति ने संभाला पदभार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:27 PM IST

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर के नवनिर्वाचित उपसभापति सुदर्शन जैन ने मंगलवार को नगर परिषद में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर उनके कार्यालय का भी उद्घाटन भी किया गया. पदभार ग्रहण और कार्यालय उद्घाटन में जैन का परिवार भी साथ था. डूंगरपुर नगर परिषद में नवनिर्वाचित सभापति अमृत कलासुआ के बाद अब उपसभापति सुदर्शन जैन ने भी मंगलवार को पदभार संभाला है.

डूंगरपुर नगर परिषद के उपसभापति ने संभाला पदभार

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित अन्य भाजपा नेताओ की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद उपसभापति के कार्यालय का रिबन काटकर उदघाटन किया गया. इसके बाद प्रथम आराध्य देव गणपति की स्तुति की गई. फिर उपसभापति सुदर्शन जैन ने पदभार संभाला. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. पदभार ग्रहण के दौरान उनकी पत्नी ने भी फूल माला पहनाकर शुभकामना दी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार

नगर परिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित अन्य कार्मिकों ने उपसभापति सुदर्शन जैन का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर उपसभापति सुदर्शन जैन ने सभी का आभार जताते हुए सभी के साथ मिलकर डूंगरपुर शहर के विकास को नए आयाम देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले भाजपा के बोर्ड में हुए उल्लेखनिय कार्यों के बाद जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं और वे नगर परिषद की टीम के साथ मिलकर उन उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस अवसर पर शहर के व्यापारिक वर्ग ने भी सभापति अमृत कलासुआ और उपसभापति का स्वागत किया.

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर के नवनिर्वाचित उपसभापति सुदर्शन जैन ने मंगलवार को नगर परिषद में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर उनके कार्यालय का भी उद्घाटन भी किया गया. पदभार ग्रहण और कार्यालय उद्घाटन में जैन का परिवार भी साथ था. डूंगरपुर नगर परिषद में नवनिर्वाचित सभापति अमृत कलासुआ के बाद अब उपसभापति सुदर्शन जैन ने भी मंगलवार को पदभार संभाला है.

डूंगरपुर नगर परिषद के उपसभापति ने संभाला पदभार

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित अन्य भाजपा नेताओ की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद उपसभापति के कार्यालय का रिबन काटकर उदघाटन किया गया. इसके बाद प्रथम आराध्य देव गणपति की स्तुति की गई. फिर उपसभापति सुदर्शन जैन ने पदभार संभाला. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. पदभार ग्रहण के दौरान उनकी पत्नी ने भी फूल माला पहनाकर शुभकामना दी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार

नगर परिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित अन्य कार्मिकों ने उपसभापति सुदर्शन जैन का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर उपसभापति सुदर्शन जैन ने सभी का आभार जताते हुए सभी के साथ मिलकर डूंगरपुर शहर के विकास को नए आयाम देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले भाजपा के बोर्ड में हुए उल्लेखनिय कार्यों के बाद जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं और वे नगर परिषद की टीम के साथ मिलकर उन उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस अवसर पर शहर के व्यापारिक वर्ग ने भी सभापति अमृत कलासुआ और उपसभापति का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.