डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में जैन समाज के योगिन्द्र गिरी अतिशय क्षेत्र में सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. यहां स्थित भगवान के कई छोटे-बड़े मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अतिशय क्षेत्र में तोड़फोड़ के विरोध में जैन समाज में जमकर आक्रोश है.
पढ़ें- जयपुर: 22 लाख रुपए के 208 कैरेट के पन्ने के जेम्स लेकर फरार हुए ठग
पुलिस के अनुसार सागवाड़ा नगर में आसपुर रोड पर जैन समाज का प्रमुख योगिन्द्र गिरी अतिशय क्षेत्र है. यहां जैन समाज के कई छोटे-मंदिर हैं. सोमवार रात को बदमाशों ने इन मंदिरों में तोड़फोड़ की है. मार्बल से बने छोटे-छोटे मंदिर, गुम्बद और अन्य निर्माण को नुकसान पंहुचाया है.
मंगलवार सुबह मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिरों को टूटा-फूटा देखकर आक्रोश जताया. मंदिरों के टूटे मार्बल व अन्य सामग्री इधर-उधर पड़ी हुई थी. वहीं, सूचना के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हुए. घटना की सूचना पर सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जैन समाज ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सागवाड़ा पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.