डूंगरपुर. जिले के राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के निवास पर पहुंचा. उन्होंने राजपूत समाज से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाने की मांग रखी. क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेखरेड ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी डूंगरपुर में कांग्रेस ने राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है. ऐसे में इस बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर राजपूत समाज की प्रबल दावेदारी बनती है.
समाज के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेखरेड ने कहा कि राजपूत समाज ने समय-समय पर कांग्रेस का साथ दिया है. अगर जिलाध्यक्ष पद पर राजपूत समाज का व्यक्ति पदस्थ होता है तो जिले में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इधर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने राजपूत समाज की भावना को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने और उनकी मांग का समर्थन करने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में सौतेली मां ने दो बच्चों को पानी के टब में डूबोकर मारा, FSL टीम ने जुटाए सबूत
इस दौरान भवानीसिंह नैनसावा, महिपालसिंह कुआं, करणसिंह आसपुर सहित राजपूत समाज से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर आज तक किसी भी राजपूत समाज के प्रतिनिधि को बनाया गया है, जिसे लेकर राजपूत समाज लंबे समय से मांग कर रहा है.