डूंगरपुर. खड़गदा के पास मंगलवार सुबह खेतों के बीच एक युवक का संदिग्ध शव मिला. शव मिलने की खबर के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि खड़गड़ा के पास काली घाटी से मिडिय गांव जाने वाले रोड पर खेतों के बीच एक लाश पड़ी मिली. युवक की पहचान खड़गड़ा के काली घांटी निवासी हेमराज उर्फ हेमा (30) पुत्र विलिया रोत के रूप में की गई.
युवक के पिता विलिया ने बताया उसका बेटा गांव में एक भजन-कीर्तन के कार्यक्रम में गया था. रात 12 बजे के बाद वह भजन मंडली से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर पर नहीं पंहुचा. पिता विलिया ने हत्या करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या, हिरासत में 3 आरोपी
थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.