डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित शिशोद में एक नाले में एक युवक का सड़ा-गला शव मिला है. शव पुराना होने से उसमें कीड़े भी लग चुके है और उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 8 पर शिशोद में एक नाले में युवक का शव पड़ा है. इस पर थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मय जाप्ता मौके पर पंहुचे. शव नाले के अंदर फंसा हुआ था और बदबू भी आ रही थी. वहीं नाले के अंदर जाना मुमकिन नहीं होने से नाले को तोड़ा गया और युवक का शव बाहर निकाला गया.
पढ़ेंः मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया
शव इतना सड़ चुका था कि उसका चेहरा भी साफ नहीं दिखाई दे रहा था. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों से शव को पहचान के प्रयास भी किए गए, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिस पर पुलिस ने शव को बिछीवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
थानाधिकारी ने बताया कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है, इसलिए सड़ गया है. युवक के शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है. पुलिस ये माना रही है कि व्यक्ति की भूख और गर्मी से तड़पकर मौत हुई है, लेकिन फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.