डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में जिले में 45 कोरोना नए केस सामने आए है और यह सभी मुंबई से लौटे हैं.
ऐसे में जिले के लोगों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक तरह से डर बैठ गया है. इसे लेकर रविवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने एक मार्मिक अपील करते हुए कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सावधानी बरतने की जरुरत है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शर्त के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकान
कलेक्टर कानाराम ने कहा कि जिले में मुंबई से प्रवासियों के लौटने के बाद शनिवार को 27 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे, जबकि रविवार सुबह 18 नए केस सामने आए. ऐसे में दो दिनों में करीब 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
कलेक्टर ने कहा कि इस बात को लेकर लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनकी पहले स्क्रीनिंग की गई थी और फिर सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन किया गया था. ऐसे में वह सभी लोग किसी से मिलेजुले नहीं, ऐसा करने पर आम लोगों में कोरोना फैलने का खतरा नहीं होगा.
कलेक्टर ने लोगों से कहा कि उनके गांव में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, अगर वे बिना किसी स्क्रीनिंग के पहुंच रहे है तो इसकी सूचना तुरंत ही प्रशासन को उपलब्ध करवाएं. जिससे उनकी स्क्रीनिंग की जा सके. कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में रविवार को बॉर्डर पर करीब 5 हजार लोग पहुंचे हैं.
इस मौके पर एसपी जय यादव ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो रही है. इसलिए किसी भी व्यक्ति के चोरी छुपे जाने की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. एसपी ने कहा कि सबसे पहले जिले के बॉर्डर पर उनकी स्क्रीनिंग हो रही है, फिर ब्लॉक लेवल, पंचायत लेवल और आखिर में वार्ड स्तर पर भी निगरानी कमेटियां प्रत्येक बाहर से आने वाले व्यक्ति की निगरानी कर रही हैं.
पढ़ेंः झालावाड़: टोंक गैंगरेप और महाराणा प्रताप पर टिप्पणी मामले को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित
बता दें कि जिले में बॉर्डर खुलने के बाद से अब तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोग महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य जगहों से पंहुचे हैं. ऐसे में जिले में अब तक 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि इसमें से 6 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.