डूंगरपुर. जिले में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वी जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर दांडी यात्रा निकाली गई. इसके माध्यम से गांधीजी के सपनों को साकार करने का लोगों को संदेश दिया गया.
बता दें कि महात्मा गांधी के दांडी मार्च कि 91वी जयंती के उपलक्ष्य में दांडी यात्रा की शुरुआत शहीद स्मारक पार्क से शुक्रवार सुबह के समय हुई. गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक शंकर यादव ने मौजूद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी सुधीर जोशी, पूर्व सासंद ताराचंद भगोरा, नगर सभापति अमृत कलासुआ सहित कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सूत की माला और टोपी पहनकर स्वागत किया.
इसके बाद अखंड भारत निर्माण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयकारे लगाते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा के आगे गांधीजी के प्रिय भजन चल रहे थे तो वहीं गांधीजी का रूप धारण किए हुए दो युवा आकर्षण का केंद्र बने रहे.
पढ़ें: जयपुर: कानोता क्षेत्र से मोबाइल टावर के उपकरण चुराने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
वहीं, दांडी यात्रा नया बस स्टैंड, कॉलेज रोड, पुराना बस स्टैंड से तहसील चौराहा पहुंची. जहां वागड़ गांधी भोगीलाल पंड्या की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद यात्रा फिर से शुरू हुई जो जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. इसके बाद कलेक्ट्री परिसर में स्थित गांधीजी की मूर्ति और सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर शंकर यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा के माध्यम से नमक आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधीजी के उन सपनों को साकार करने के लिए आज एक भारत अखंड भारत के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है.